सड़कों पर सामान सजाने वालों पर फिर चला प्रशासन का डंडा

HNN / कुल्लू

जिला कुल्लू की मुख्य सड़कों पर सामान सजाने पर प्रशासन का डंडा चला है। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही से व्यापारियों और सड़कों पर सामान सजाने वालों में हड़कंप मच गया। बता दें कि कुछ दिन पहले भी प्रशासन द्वारा व्यापारियों और रेहडी फड़ी वालों को सड़कों पर सामान न सजाने के आदेश दिए गए थे। कुछ दिन तो प्रशासन के नियमों का पालन हुआ लेकिन उसके बाद फिर व्यापारियों द्वारा सामान सजाना शुरू कर दिया गया।

जिसके चलते प्रशासन ने मुख्य सड़कों पर दबिश देकर जिन लोगों को पहले अंतिम चेतावनी दी गई थी उनका सामान जब्त किया और कुछ की दुकानें बंद करवाई। बता दें कि सड़कों पर समान सजाने से न केवल राहगीरों को चलने फिरने में परेशानी होती है बल्कि ट्रैफिक होने के चलते वहां वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है।

वही अब दशहरा को देखते हुए बाहरी व्यापारी भी जिला में सामान बेचने पहुंच रहे हैं। यह लोग सड़कों के समीप सामान बेचते हैं, ऐसे में स्थानीय लोग भी उनकी देखा देखी में सड़कों के समीप सामान सजाने लग जाते हैं।


Posted

in

,

by

Tags: