HP.jpg

हिमाचल के सरकारी दफ्तरों में अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी के दौरान नहीं पहन सकेंगे ऐसे कपड़े…….

HNN/ शिमला

हिमाचल के सरकारी दफ्तरों में अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अब जींस पहनकर नहीं जा पाएंगे। सरकार ने ड्यूटी के दौरान जींस, बहुरंगी कमीज व कुर्ता पहन कर आने पर पाबंदी लगा दी है। अब सभी अधिकारी व कर्मचारी को फॉर्मल ड्रेस पहनकर ही दफ्तरों में जाना होगा।

प्रदेश सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश हाईकोर्ट और अन्य अदालतों में भी अधिकारियों और कर्मचारियों को फॉर्मल ड्रेस पहनकर ही जाना होगा। कोई भी कर्मचारी या अधिकारी टी-शर्ट और जींस पहनकर कार्यालय नहीं आएगा।

अगर इस संबंध में किसी भी तरह की काेताही बरती जाती है तो ऐसे में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सभी विभागों के प्रमुखों को भी इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कार्यालय में इसका पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।


Posted

in

,

by

Tags: