Coronavirus/ देश में बेकाबू हुआ कोरोना, मामलों में फिर आया बड़ा उछाल…

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में अब फिर से पहले वाले हालात बनने लगे हैं जैसे दूसरी लहर में बने थे। कोरोना के मामलों में फिर एक बार बड़ा उछाल देखने को मिला है। जी हां देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,64,202 नए मरीज सामने आए हैं।

बता दे कि देश में कोरोना के दैनिक सक्रिय मामलों की दर 14.78 प्रतिशत है, तो वही साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर भी 11.83 प्रतिशत पहुंच गई है। देश में आज कल से 16,785 ज़्यादा मामले सामने आए है। कल कोरोना के मामले 2,47,417 थे, वहीं आज 2,64,202 नए मामले और आए। एक्टिव केसों की संख्या 12,72,073 है।

वही , देश में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। अब तक इसके 5,753 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में है। वहीं दिल्ली में भी नया वैरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है।


Posted

in

,

by

Tags: