सबकी योजना सबका विकास के तहत ग्राम पंचायतों में होंगी विशेष बैठकें- राघव शर्मा

HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला ऊना की समस्त ग्राम पंचायतों में सबकी योजना सबका विकास तैयार करने के लिए विशेष बैठकों का आयोजन किया जायेगा। इन बैठकों के लिए जिला के सभी विकास खंडों की पंचायतों के लिए तिथियों निर्धारित कर दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि 21 अक्तूबर को ग्राम पंचायत घंगरेट, खरोह, ज्वाल, मोमन्यार, बल्ह, बुढ़वार, बवेहड़, पिरथीपुर, गोंदपुर बनेहड़ा अप्पर, बाथड़ी, कुंगड़त, पोलियां बीत, धमांदरी, कुरियाला व अरनियाला अप्पर के लिए बैठक आयोजित की जाएगी।

22 अक्तूबर को ग्राम पंचायत मधौली, अंब टिल्ला, मैड़ी खास, प्रोईयां कलां, करमाली, जसाणा, नकड़ोह, कैलाश नगर, रायपुर, पूवोबाल, दुलैहड़, खड्ड, जखेड़ा, सासन व लमलेहड़ा में बैठकें होगी। 23 अक्तूबर को ग्राम पंचायत लड़ोली, धर्मशाला महंता खास, धर्मशाला महंता, मंदली, पलाहटा, चमियाड़ी, भद्रकाली, डंगोह खास, कुनेरन, कुठारबीत, सैंसोवाल, बट्ट कलां, बदोली, कोटला खुर्द व कोटलां कलां अप्पर में बैठकें आयोजित होगी।

25 अक्तूबर को ग्राम पंचायत लोहारा अप्पर, राजपुर जस्वां, ज्वार, लठियाणी, तनोह, टकोली, गगरेट अप्पर, रामनगर, लोहरली, ललड़ी, रोड़ा, हलेड़ा बिलना, कुठार खुर्द, बहडाला व चड़तगढ़ में बैठकें की जाएगी जबकि 26 अक्तूबर को जबेहड़, अंदौरा लोअर, नंदपुर, चैकी खास, रायपुर, बडूही, गुगलैहड़, भंजाल लोअर, बढे़डा राजपूतां, कांगड़, नंगल खुर्द, बढ़ेडा लोअर, अरनियाला लोअर, कुठार कलां व अबादा वराना पंचायतों के लिए बैठक होगी। 27 अक्तूबर को चुरूडू, भैरा, टीहरा, थड़ा, जोह, गणु मदंवाड़ा, बालीवाॅल, बाथू, खानपुर, मलूकपुर, शिवपुर, जोल, सलोह-बेरी, भडियारां व लाल सिंगी पंचायतों की बैठक की जाएगी।

28 अक्तूबर को ग्राम पंचायत दियाड़ा, हम्बोली, गिंडपुर मलौन, थानाकलां, खरियालता, डीहर, अभयपुर, चलेट, अम्बोआ, भदसाली, चंदपुर, धर्मपुर, अजनौली, उदयपुर व बीनेवाल में बैठकें की जाएगी। 29 अक्तूबर को भटेढ़, डूहल भटवाला, लोहारा लोअर, अरलू खास, पीपलू, सिंहाणा, नंगल जरियाला, गोंदपुर बनेहड़ा लोअर, अमलैहड़, घालूवाल, गोंदपुर जयचंद, हीरा नगर, नारी ऊना, बडसाला व नंगल सलागड़ी आदि पंचायतों की बैठक होगी। इसके अतिरिक्त 30 अक्तूबर को सिद्ध चलेहड़, प्रम्ब, चैवार, हटली केसरू, धुंदला, मलांगड़, संघनेई, कलोह, कुठेड़ा जस्वालां, कर्मपुर, नगनोली, पालकवाह, चलोला, झंबर व बसाल अप्पर पंचायतों की बैठक की जाएगी।


Posted

in

,

by

Tags: